गोण्डा:गांधीजी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले से सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने एक संकल्प कर साइकिल यात्रा निकाली. उन्होंने जल संरक्षण के संकल्प को लेकर साइकिल यात्रा निकाली. इसमें भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस यात्रा में सदर विधायक साइकिल चलाते हुए गोंडा से लखनऊ तक का सफर तय करेंगे.
जल संरक्षण के संकल्प को लेकर निकाली साइकिल यात्रा.
जल संचयन के संकल्प को लेकर निकाली साइकिल यात्रा
इस दौरान रास्ते में वह लोगों को जल संचयन पर लोगों को जागरूक करेंगे. जिले में टेढ़ी नदी, मनोरमा, विशुहि, पार्वती अर्घा झील, तालाब और कई नदियां, झील, तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए शासन का ध्यानाकर्षण कराने हेतु यह साइकिल रैली निकाली है. गोंडा से 4:30 बजे सुबह निकल कर लखनऊ 1 बजे गांधी प्रतिमा पर पहुंचने का समय अनुमानित किया है.
सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने मीडिया से की बातचीत
प्रतीक ने मीडिया को बताया कि वह गोण्डा से रविवार सुबह 4:30 बजे जल संरक्षण का संकल्प लेकर साइकिल रैली निकाली है. वह लखनऊ 1 बजे तक पहुंच जाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारी जल संकट का दौर चल रहा है. पहले 15 फुट पर पानी मिल जाता था. आज वह बहुत नीचे चला गया है. नदियां विलुप्त होने के कगार पर हैं. आज के नौजवानों को उस पर ध्यान देना होगा. लोगों को जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली है. सरकार तो अपना काम कर रही है, लेकिन लोगों को भी इस पर ध्यान देना होगा.
पढ़ें:- भदोहीः 12वीं के छात्र ने 1650 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से तय की, जानें क्या है वजह...
जल का संकट गहराता जा रहा है. पर्यावरण के ऊपर खतरा है. सड़क, नाली बनाते रहेंगे, रिपेयर करते रहेंगे, लेकिन प्रकृति ने जो हमको गिफ्ट दिया है, उसके संरक्षण के लिए गंभीर होना होगा. अगर प्रकृति के संरक्षण के लिए गंभीर नहीं हुए तो बहुत परेशानी होगी. लोगों को जागरूक करने के लिए ही यह रैली निकाली जा रही है.