गोंडा: पुलिस ने संपत्ति विवाद में पति-पत्नी की घिनौनी साजिश का पर्दाफाश किया है. महिला ने ससुर और तीन देवरों को फंसाने के लिए उन पर पति की हत्या कर शव को छिपाने का आरोप लगाया था. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार आरोपियों कर गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें जेल भेज दिया था. पुलिस शव की बरामदगी के प्रयास में जुटी थी. कहानी ने तब नया मोड़ ले लिया जब युवक गुजरात में जिंदा मिला. पुलिस ने कोर्ट को गुमराह कर झूठा मुकदमा दर्ज कराने के मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.
पति की हत्या कर शव को छिपाने का लगाया था आरोप :मामला गोंडा के देहात कोतवाली इलाके के बैसिया चैन गांव का है. सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने बताया कि गांव की रहने वाली गुड़िया और उसके पति रामकरन का संपत्ति को लेकर घर वालों से ही विवाद चल रहा है. इस लेकर दोनों ने अपनों को ही फंसाने की साजिश रच डाली. कुछ दिनों पहले गुड़िया ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर ससुर ननके और तीन देवरों अर्जुन, श्याम, आज्ञाराम पर पति की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का आरोप लगा दिया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 5 जून 2023 को आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोपियों पर 323, 504, 506,452, 364,302 आइपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उन्हें जेल भेज दिया गया.