गोंडा: जिले की नगर पालिका पर भष्ट्राचार का आरोप लगाते हुए और अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को सभासदों ने पालिका गेट पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे सभासद का आरोप है कि पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद का काम पूर्व पालिका चैयरमैन कमरुद्दीन द्वारा किया जा रहा है. वहीं सभासदों का यह भी आरोप है कि पालिका में 3 करोड़ से अधिक रुपये का पीएफ घोटाला हुआ है.
पालिका गेट पर सभासदों ने किया प्रदर्शन, पालिका पर लगाया भष्ट्राचार का आरोप - पालिका गेट पर सभासदों ने किया प्रदर्शन
गोंडा जिले में नगर पालिका पर भष्ट्राचार का आरोप लगाते हुए और अपनी मांगों को लेकर सभासदों ने प्रदर्शन किया. घंटों प्रदर्शन के बाद सभासदों ने इस संबंध में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
सभासदों ने ईओ को कार्यालय में जाने से रोका
प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका ईको विकास सेन को कार्यालय में नहीं जाने दिया. थोड़ी देर बाद सभासदों ने ईओ को कार्यालय जाने दिया. वहीं नगर पालिका ईओ विकास सेन ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे सभासद से बात करने के लिए गए थे, लेकिन प्रदर्शनकारी मारपीट की धमकी देने रहे थे.
सभासदों ने सौंपा ज्ञापन
पालिका गेट पर घंटों प्रदर्शन करने के बाद सभासदों ने मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप और दो दिन का अल्टीमेटम देकर प्रदर्शन खत्म किया. तहसीलदार पैगाम हैदर ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे सभासदों के मांग पत्र को डीएम को भेज दिया गया है.