गोण्डा:उत्तर प्रदेश राज्य प्राविधिक शिक्षा विभाग ने राजकीय पॉलीटेक्निक में संयुक्त दीक्षांत और सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें गोण्डा और बलरामपुर पॉलीटेक्निक का तीसरा संयुक्त दीक्षांत समारोह आयोजित कर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया.
गोण्डा: पॉलीटेक्निक में संयुक्त दीक्षांत समारोह का आयोजन
यूपी के गोण्डा में पॉलीटेक्निक में संयुक्त दीक्षांत और सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान छात्र- छात्राओं ने विज्ञान के प्रोजेक्ट बनाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया. वहीं छात्रों के इस हुनर का विधायक प्रतीक भूषण ने सराहना की.
पॉलीटेक्निक मे संयुक्त दीक्षांत समारोह का आयोजन
कार्यक्रम को विधायक ने किया संबोधित
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सिटी कैपिटल का यह 56 एकड़ का कैम्पस है, जिसका उद्घाटन 1965 में हुआ था. इस संस्थान से प्रत्येक वर्ष लगभग 300 डिप्लोमा धारक यहां से निकलते हैं, जो बीटेक के दूसरे वर्ष में सीधे प्रवेश लेते हैं.