गोण्डा: अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कलेक्ट्रेट में नामांकन किया. जिले की लोकसभा सीट पर अपना दल और कांग्रेस के समझौते में कृष्णा पटेल को यहां से टिकट दिया गया है.
गोण्डा: कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी कृष्णा पटेल ने किया नामांकन - नामांकन
गोण्डा से कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी कृष्णा पटेल ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा व्यवस्था और चिकित्सा की हालत बहुत ही दयनीय है.
कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी कृष्णा पटेल ने किया नामांकन.
जिले की सड़कों की हालत बहुत ही दयनीय है शिक्षा व्यवस्था यहां पर पूरी तरह से चौपट है. चिकित्सा के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं. जहां तक मेरी नजर गई है यहां पर कोई उद्योग धंधे भी नहीं हैं. बच्चियों की शिक्षा के लिए यहां पर कोई इंतजाम नहीं हैं. अगर जनता ने मुझे मौका दिया तो हम गन्ना किसानों के लिए चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे.
- कृष्णा पटेल, कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी, गोण्डा