गोंडा:जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बांध का औचक निरीक्षण किया. एल्गिन और चरसड़ी तटबंध के संवेदनशील स्थान बांसगांव पर हो रहे बाढ़ कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित कार्यों को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से काम के बारे में विस्तृत पूछताछ की. उन्होंने गुणवत्ता के साथ काम सही ढंग से समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.
सीएम योगी ने किया निरीक्षण
एल्गिन-चरसड़ी तटबंध पर 2487.44 लाख रुपए और 1854.57 लाख रुपए की दो परियोजनाएं चल रही हैं. इस संबंध में सीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इन परियोजनाओं के अंतर्गत 5 अदद बोल्डर स्पर तथा 530 मीटर में बोल्डर रिवेटमेंट का कार्य स्थल पर कराए जा रहे हैं. बाढ़ बचाव के कार्यों के संबंध में सिंचाई विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि परियोजना के कार्यों को कोविड-19 की महामारी और लॉकडाउन के बावजूद भी तेजी से किया जा रहा है.