गोंडा पहुंचे सीएम योगी, सत्येदव सिंह की तेरहवीं में हुए शामिल
14:03 December 28
सीएम सर्किट हाउस में पार्टी सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों की बैठक
गोंडा: सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे. गोंडा के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरा. हेलीपैड पर भाजपा नेताओं ने सीएम का स्वागत किया. सीएम हेलीपैड से सीधे सर्किट हाउस पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में पार्टी सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों संग बैठक की. बैठक के बाद सीएम ने पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह की तेरहवीं संस्कार में परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की.
सर्किट हाउस में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने पहले स्थानीय सर्किट हाउस में देवीपाटन मण्डल के सांसद लोकसभा/राज्यसभा, सदस्य विधानसभा और विधान परिषद तथा जिलाध्यक्ष क्षेत्रीय अध्यक्ष, महामंत्रीगण के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने आगामी पंचायत चुनाव और कृषि बिल को लेकर चर्चा हुई.
तेरहवीं संस्कार में शामिल हुए सीएम
बैठक के बाद सीएम योगी स्व. श्री सत्येदव सिंह के तेरहवीं संस्कार में सम्मिलित हुए. इस दौरान उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए स्व. श्री सत्येदव सिंह के आकस्मिक निधन को विचाराधारा, संगठन और प्रदेश की अपूर्णनीय क्षति बताया. सीएम ने कहा कि स्व. सत्यदेव सिंह जी ने जीवन पर्यन्त मूल्यों, आदर्शों और एक विचारधारा के लिए अपना जीवन समर्पित किया. इस दौरान सीएम ने संगठन के एक समर्पित कार्यकर्ता से सांसद तक उनकी पूरी जीवन यात्रा के बारे में बताया. उन्होंने स्व. सत्यदेव सिंह जी धर्मपत्नी स्व. सरोज रानी सिंह के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने विचारधारा को उनके साथ मिलकर आगे बढ़ाने में जो योगदान दिया वह अविस्मरणीय है. मुख्यमंत्री ने दोनों दिवगंत आत्माओं को अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ कई मंत्री और सांसद भी मौजूद रहे.