उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: नगर पालिका कर्मचारियों को लोगों ने पहनाई नोटों की माला, पुष्प वर्षा कर किया सम्मानित - सफाई कर्मचारियों को पहनाई गई नोटों की माला

देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन है. कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं सफाईकर्मी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. इसी को देखते हुए गोंडा जिले में मोहल्ले के लोगों ने सफाई कर्मचारियों को नोटों की माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया.

cleaning employee wearing garland moneys honored
cleaning employee wearing garland moneys honored

By

Published : Apr 12, 2020, 11:26 AM IST

गोण्डा:लॉकडाउन के बीच भी अपने काम पर डटे नगर पालिका सफाई कर्मचारियों को स्थानीय लोगों ने नोटों की माला पहना सम्मान किया. इसी के साथ उन पर पुष्पा वर्षा कर उनका उत्साह भी बढ़ाया.

देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन है. कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं सफाईकर्मी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. इसी को देखते हुए मोहल्ले के लोगों ने सफाई कर्मचारियों को नोटों की माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया.

सफाई कर्मचारियों पर फूलों की बारिश करते लोग.

कोरोना वायरस के बीच लोग अपने घरों मे रह रहे हैं. वहीं सफाई कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं. इन सफाईकर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए शनिवार को सावन कृपाल रुहानी मिशन के सदस्यों ने पटेल नगर मोहल्ले में उन्हें नोटों की माला पहनाकर उन पर फूलों की वर्षा करते हुए उनको सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें-झांसी: कोरोना के खिलाफ एकजुटता, कान्वेंट स्कूल संचालक ने तीन महीने की फीस की माफ

सावन कृपाल रुहानी मिशन के सदस्य अनिल कालानी ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की मेहनत को देखकर पूरे मोहल्ले के लोगों ने उन्हें सम्मानित किये जाने का फैसला किया. इसी के तहत उनको सम्मानित किया गया. वहीं सफाई नायक नूर मोहम्मद का कहना था कि जो सम्मान सभी सफाई कर्मचारियों को मिल रहा है उसे देखकर उन्हें आगे और मेहनत से काम करने की प्रेरणा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details