उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: आयुष्मान कार्ड के नाम पर ग्रामीणों का लगाया चूना, बैंक खाते से उड़ाए रुपये

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में ठगों ने आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ग्रामीणों को हजारों का चूना लगा दिया. स्वास्थ्य विभाग के कर्माचारी बनकर गांव पहुंचे ठगों ने कुछ कागजों पर अंगूठा लगवाने के बाद ग्रामीणों के बैंक खाते से पैसे निकाल लिए.

gonda news
आयुष्मान कार्ड के नाम पर ग्रामीणों से ठगी

By

Published : Nov 1, 2020, 9:30 AM IST

गोण्डा: जिले के उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के बरौली गांव मे आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, गांव में कार से चार व्यक्ति पहुंचे आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ग्रामीणों से कुछ कागजों पर अंगूठा लगवाया और वहां से चले गए. इसके बाद गांव के करीब डेढ़ दर्जन लोगों के बैंक खातों से 1000 से लेकर 5000 रुपये तक निकाल लिए.

आयुष्मान कार्ड के नाम पर ग्रामीणों से ठगी

आयुष्मान कार्ड के नाम पर ग्रामीणों से ठगी

ठगी का शिकार हुए ग्रामीणों के मुताबिक कार से आए चारो लोगों ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताया और ग्रमीणों से आधार कार्ड लेकर कुछ कागजों से पर अंगूठा लगवाया और फिर वहां से चले गए. जिसके बाद उनके बैंक खातों से रुपये गायब हो गए. खातों से रुपये निकाले जाने की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने थाने में जाकर इस मामले की शिकायत की.

क्या कहते पुलिस के अधिकारी
जिले के एडिशनल एसपी महेंद्र कुमार ने कहा कि, मामला संज्ञान में है जांच कराई जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और गरीबों का पैसा वापस दिला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details