गोंडा में पत्रकारों से बातचीत करते अनिल राजभर गोंडाः कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर शुक्रवार को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने गोंडा पहुंचे. यहां उन्होंने जिले के एक उत्पाद 'अरगा' का विमोचन किया. इसके साथ ही प्रदर्शनी में लगे स्टाल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने पत्रकारों से भी बातचीत करते हुए सपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता ने आसुरी लोगों को बेदखल कर दिया. राजभर ने अखिलेश यादव सोशल मीडिया के दायरे से बाहर निकलने की बात कही. वहीं, राहुल गांधी को लेकर कहा कि समृद्ध बन रहा भारत कांग्रेसियों को नहीं पच रहा है.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए कैबिनेट मंत्री अनील राजभर मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री अनिल राजभर ने राजद विधायक रतिलाल यादव के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'इन असुरी प्रवृति के लोगों को जनता ने बेदखल कर दिया है. जनता को भाजपा की योगी सरकार स्वीकार है. अखिलेश सोशल मीडिया के दायरे से बाहर निकलें और ट्वीटर-ट्वीटर खेलना बंद करे और जनता के बीच में जाएं. भाजपा काम कर रही है और जनता के बीच जाकर लोगों का दुख दर्द सुन रही है.'
मंत्री ने आगे कहा, अखिलेश ऊल-जुलूल की बात कर रहे है. मुद्दे की बात नहीं कर रहे. वहीं, राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि समृद्ध बन रहा भारत कांग्रेसियों को पच नहीं रहा है. देश पैरों पर खड़ा हो रहा है तो यह दुनिया में देश को बदनाम कर रहे हैं. देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. मंच से मोदी की तारीफ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर हो रही है. महिला सशक्तीकरण पर सरकार ने काम किया.'
अरगा ब्रांड का मंत्री ने किया विमोचन. बता दें कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत शुक्रवार को गोंडा में कई नामचीन कंपनियों ने अनुबंध साइन कर अरगा नाम से एक ब्रांड बनाया गया, जिसके उत्पादन, पैकेजिंग और मार्केटिंग की शुक्रवार को न्यू डाली गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने जिले के अफसरों, जनप्रतिनिधियों और अन्य लोगों के साथ ब्रांड का विमोचन किया. राजभर ने प्रदर्शनी में लगे स्टाल का निरीक्षण कर लोगों से प्रोडक्ट के बारे में भी जानकारी ली.
ये भी पढ़ेंःसुभासपा प्रमुख राजभर ने सीएम से मुलाकात वाली बात से किया इंकार, कहा- दोनों अपने-अपने काम से गए थे