उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: हंगामा करने के मामले में प्रशासन की कार्रवाई, शिक्षक और BEO निलंबित

यूपी के गोंडा जिले में बेसिक शिक्षा कार्यलय में हाई टेंशन ड्रॉमा कर प्रदर्शन करने वाले टीचर को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही आरोपी बाबू को पटल से हटाकर बीएसए कार्यालय में सम्बद्ध कर दिया गया है. वहीं अपर निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग ने खंड शिक्षा अधिकारी को भी निलंबित कर दिया है.

etv bharat
कपड़े उतारकर हंगामा करने वाला शिक्षक निलंबित.

By

Published : Jan 7, 2020, 6:08 PM IST

गोंडा:जनपद के बेसिक शिक्षा कार्यलय में बीते एक जनवरी को हाई टेंशन ड्रॉमा कर प्रदर्शन करने वाले टीचर को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही रिश्वत मांगने के आरोप में बाबू को पटल से हटाकर बीएसए कार्यालय में सम्बद्ध कर दिया है. इसी मामले का संज्ञान लेते हुए सोमवार को अपर निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग ने खंड शिक्षा अधिकारी को भी निलंबित कर दिया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

हंगामा करने वाला शिक्षक निलंबित.

अपर शिक्षा निदेशक ने की कार्रवाई

  • मामला जिले के कटरा ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल का है.
  • यहां शिक्षक प्रवीण कुमार ने बीते एक जनवरी को पत्नी के सीसीएल के लिए अवकाश मांगा था.
  • अवकाश दिए जाने के एवज में शिक्षा विभाग में तैनात बाबू जनमेजय और खंड शिक्षा अधिकारी ने रिश्वत की मांग की.
  • इस पर शिक्षक प्रवीण कुमार ने बीएसए कार्यालय परिसर में हाई टेंशन ड्रॉमा किया था.
  • इस दौरान उसने अपने कपड़े उतार कर रुपये की गड्डी उड़ाते हुए कार्यालय के बाहर हंगामा किया था.
  • बीएसए ने पीड़ित शिक्षक को निलंबित और बाबू जनमेजय को बीएसए कार्यालय में सम्बद्ध करने की कार्रवाई की थी.
  • वहीं अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग कुमारी गायत्री ने सोमवार को इस मामले का संज्ञान लिया.
  • उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र कुमार गुप्ता के निलंबन का आदेश जारी किया है.
  • इसके साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details