उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोदी सरकार में सेना को खुली छूट, अपने पाप से मरेगा पाकिस्तान: बृजभूषण शरण सिंह - गोंडा सांसद का बयान

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि पाकिस्तान अपने पाप से खुद मरेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सेना को खुली छूट दी गई है.

भाजपा सांसद ने दिया बयान.

By

Published : Oct 31, 2019, 9:53 AM IST

गोंडा:जिले में विकास कार्यों को लेकर बुधवार को जिला योजना की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने की. इस दौरान तमाम भाजपा विधायक और जिले के अधिकारी बैठक में शामिल हुए. जहां 409 करोड़ रूपये की योजनाओं के परिव्यय के अनुमोदन के साथ ही विभागवार खर्च पर भी चर्चा की गई.

भाजपा सांसद ने दिया बयान.

बृजभूषण शरण सिंह ने कश्मीर मामले पर राय देते हुए कहा कि अब आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अंतिम दौर में है. कश्मीर में अब तक 42800 से ज्यादा जवान शहीद हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सेना को खुली छूट है. साथ ही कहा कि पाकिस्तान अपने पाप से खुद ही मरने वाला है. इस दौरान ब्रजभूषण सिंह कांग्रेस पर भी जमकर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और 370 पर कांग्रेस सवाल उठा चुकी है.

इसे भी पढ़ें-बरेली में ट्रक ने बाइक और वैन में मारी टक्कर, एक ही परिवार के 5 समेत 7 की मौत

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कांग्रेस की नीयत साफ नहीं हैं. कांग्रेस के लोग मीडिया में बने रहने के लिए उलटे -सीधे बयान देते रहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है और चुनावों में इसका खामियाजा कांग्रेस भोग चुकी है. इस दौरान उन्होंने अखिलेश को आराम पसंद बताते हुए कहा कि विपक्ष पूरी तरह से कमजोर हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details