गोंडा:जिले में विकास कार्यों को लेकर बुधवार को जिला योजना की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने की. इस दौरान तमाम भाजपा विधायक और जिले के अधिकारी बैठक में शामिल हुए. जहां 409 करोड़ रूपये की योजनाओं के परिव्यय के अनुमोदन के साथ ही विभागवार खर्च पर भी चर्चा की गई.
बृजभूषण शरण सिंह ने कश्मीर मामले पर राय देते हुए कहा कि अब आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अंतिम दौर में है. कश्मीर में अब तक 42800 से ज्यादा जवान शहीद हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सेना को खुली छूट है. साथ ही कहा कि पाकिस्तान अपने पाप से खुद ही मरने वाला है. इस दौरान ब्रजभूषण सिंह कांग्रेस पर भी जमकर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और 370 पर कांग्रेस सवाल उठा चुकी है.