उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: आंबेडकर प्रतिमा की बाउंड्रीवॉल से टकराया ट्रक, सड़क पर उतरे बसपाई

यूपी के गोंडा जिले में आंबेडकर प्रतिमा की बाउंड्रीवॉल टूटने का मामला सामने आया है. इससे जिले के बसपा कार्यकर्ताओं में रोष है. इसके विरोध में बसपाईयों ने प्रदर्शन किया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की.

गोंडा में आंबेडकर प्रतिमा की बाउंड्री वाल क्षतिग्रस्त.

By

Published : Jul 23, 2019, 10:09 PM IST

गोंडा :कलेक्ट्रेट परिसर के पास एक अनियंत्रित ट्रक आंबेडकर प्रतिमा की बाउंड्रीवॉल से टकरा गया. इससे बाउंड्रीवॉल क्षतिग्रस्त हो गई. इसकी सूचना मिलने पर बसपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी करने लगे. इसके विरोध में बसपाईयों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने टूटी बाउंड्रीवॉल का पुनर्निमाण शुरू करा दिया है.

गोंडा में आंबेडकर प्रतिमा की बाउंड्रीवॉल क्षतिग्रस्त.

क्या है पूरा मामला

  • शहर के आंबेडकर चौराहा पर एक अनियंत्रित ट्रक आंबेडकर प्रतिमा की बाउंड्रीवॉल में जा घुसा और बाउंड्रीवॉल टूट गई.
  • जब इसकी जानकारी बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगी तो वे इसके विरोध में सड़क पर उतर आए.
  • बसपाईयों का हुजूम विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचा और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा.
  • प्रशासन ने क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत शुरू करा दी है.

कचहरी चौराहे के पास स्थित आंबेडकर प्रतिमा की बाउंड्रीवॉल तोड़ दिया गया. यह साजिश के तहत तोड़ा गया है. किसी भी सूरत में बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई है.
- राजकुमार कुरील, बसपा मंडल कोऑर्डिनेटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details