गोण्डा: जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट और जानलेवा हमला करने की घटना घटित हुई थी, जिसमें प्रेमलाल की पत्नी मीना देवी के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए एक युवक ने उनके पैर में बांका मार दिया था. प्रेमलाल के तहरीर पर गांव के ही विवेक मिश्रा के विरुद्ध करनैलगंज कोतवाली में जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए विवेक मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
हमले का आरोपी गिरफ्तार
शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आते देखकर हमलावर आरोपी मौके से फरार हो गया. आज कर्नलगंज पुलिस ने आरोपी विवेक मिश्र को बाबुपुर तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के कब्जे से एक अदद चाकू और घटना में प्रयुक्त बांका बरामद किया गया.