गोंडा: जिले के थाना वजीरगंज क्षेत्र अंतर्गत पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों के चंगुल से 5 वर्षीय बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया है. बदमाशों ने 5 वर्षीय बच्चे को अगवा कर 20 लाख की फिरौती मांगी थी. मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया है. पुलिस ने एक और बदमाश जय चंद्र पाण्डेय को भी गिरफ्तार किया है. प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज मुठभेड़ में बाल-बाल बच गए. मुठभेड़ में घायल आरोपी 25 वर्षीय शिवम राणा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गोंडा: पुलिस मुठभेड़ में 5 वर्षीय बच्चे को सकुशल किया गया बरामद, 20 लाख की मांगी थी फिरौती - गोंडा खबर
10:37 June 25
गोंडा में 5 वर्षीय बालक का अपहरण कर 20 लाख की फिरौती मांगने वाले दो बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए हैं. 5 वर्षीय बालक को सकुशल बरामद किया है. 2 दिन पहले थाना वजीरगंज क्षेत्र के भसमपुर के पास बदमाशों ने बच्चे को अगवा किया था.
2 बदमाशों ने 5 वर्षीय बालक का अपहरण करके 20 लाख की फिरौती मांगी थी. वजीरगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौबस्ता जंगल के पास मुठभेड़ के दौरान शिवम राणा और चंद्र प्रकाश पांडे नाम के दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में शिवम राणा के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसके साथी जयचंद पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस सिपाही के पैर में गोली लगी है. यह दोनों बदमाश गोंडा जनपद के रहने वाले हैं. बदमाश के पास से एक गाड़ी अवैध तमंचा व कारतूस के साथ मोबाइल फोन बरामद हुआ है. इनके विरुद्ध पहले से ही अभियोग पंजीकृत है. घटना के बाद मौके पर आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है.
एसपी ने दी जानकारी
जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. इस मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी को गोली लगी है, उसका अन्य 1 साथी उसको भी गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को सूचना मिली थी कि थाना वजीरगंज क्षेत्र के एक 5 वर्षीय बालक किडनैप करके फिरौती मांगी जा रही थी. इसी घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना प्रभारी और स्वाट टीम को लगाया गया था. सुबह मुठभेड़ में इनको गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें-सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप