उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: हरियाणा से आये 276 लोगों की हुई स्क्रीनिंग, सभी को 14 दिनों के लिए किया गया क्वारंटीन - गोंडा की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में हरियाणा से आये 276 लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखा गया है. इन लोगों को स्कीनिंग के बाद 14 दिनों के लिए क्वारंटीन सेंंटर भेज दिया गया है.

etv bharat
हरियाणा से गोण्डा पहुंचे 276 लोग

By

Published : Apr 28, 2020, 5:32 AM IST

Updated : May 29, 2020, 6:36 PM IST

गोण्डा: शासन के निर्देश पर जिले के रहने वाले 276 लोगों को सोमवार को हरियाणा से यहां लाया गया. इन लोगों को 11 बसों के माध्यम से यहां लाया गया. गोण्डा पहुंचने के बाद सभी 276 लोगों की यहां स्क्रीनिंग की गयी. जिसके बाद इन सभी लोगों को 11 दिनों के लिए क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया.

ये सभी लोग सोमवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 11 बसों के माध्यम से गोण्डा पहुंचे. इनमें से 4 बसें 106 लोगों को लेकर कन्हैया लाल इंटर कॉलेज करनैलगंज पहुंची. इसके अलावा 4 बसों के माध्यम से 102 लोग नगर के उतरौला रोड के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज पहुंचे, जबकि 3 बसों मेँ आए 68 लोगों अलहई इंटर कॉलेज उम्मेदजोत खोरहसा पहुंचे. जिन्हें इन कॉलेजों में बने क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया गया.

नगर मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी, एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव और तहसीलदार सदर की उपस्थिति में मेडिकल टीम ने हरियाणा से आए हुए सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की और उन्हें शेल्टर होम में क्वारंटाइन कर दिया गया.


वहीं, जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि यदि उनके गांव या क्षेत्र मेँ कोई भी व्यक्ति बाहर से आए तो इसकी सूचना तत्काल जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम और संबंधित थाने पर दें. जिससे बाहर से आए हुए लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग कराई जा सके. साथ ही डीएम ने बाहर से आने वाले लोगों से भी अपील की है कि वो स्वयं भी अपनी स्क्रीनिंग कराएं और खुद को होम क्वारंटीन कर लें.

Last Updated : May 29, 2020, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details