गोंडाःबदलते मौसम के चलते जनपद में वायरल बीमारियां भी बढ़ती जा रही हैं. बताया जा रहा है कि डेंगू के 105 तो मलेरिया के मिले 13 मरीज पाए गए हैं. जिसमें अब तक डेंगू से 1 मरीज के मौत हो चुकी है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग फॉकिंग व एंटी लार्वा (Focking and Anti Larvae) का छिड़काव कराने का दावा कर रहा है.
गोंडा में मच्छरों के कहर को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने कही ये बातें.. दरअसल, पिछले दिनों हुई बरसात की वजह से जगह-जगह पानी भर जाने से मच्छर पनप रहे हैं. जिला अस्पताल में इन दिनों बुखार से सैकड़ों की संख्या में मरीज अस्पताल पहुंच रहे है. जनपद में अब तक कुल 105 मरीज जबकि मलेरिया कुल 13 मरीज मिल चुके हैं. जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के चरहुवां शुकुलपुर निवासी जितेंद्र शुक्ल उर्फ दद्दन (30) को 5 दिन पहले तेज बुखार आने पर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उनकी डेंगू की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. हालत बिगड़ने पर जितेंद्र को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा (CMO Dr Rashmi Verma) ने बताया कि जिला अस्पताल में इन दिनों बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा है. जिले में डेंगू से एक मरीज की मौत हुई है. जनपद में 105 डेंगू के जबकि मलेरिया के 13 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. स्वास्थ विभाग की टीम डेंगू से बचाव के लिए शहर में फागिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही है. वहीं, स्वास्थ्य की टीम ऐसे इलाके जहां पर मरीजों की संख्या ज्यादा है मरीजों की वहां पर कैंप कर रही है. लोगों को ज्यादा ज्यादा टेस्टिंग कराए जा रहे हैं. जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके. सीएमओ ने जनता से अपील कि है कि लोग अपने घरों में पानी न इक्ट्ठा होने दें. ऐसे जगह पर पानी को हटाएं. वहां पर डेंगू के मच्छर पनप सकते हैं.
यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने कहा, मुसहर और वनटांगिया जाति के लोग 70 वर्षों तक सुविधाओं से वंचित रहे