गाजीपुरः जिले में सोमवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. मृतक रविवार से ही घर से लापता था. पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श गांव का है, जहां गांव के मंदिर परिसर में शव मिला है. मंदिर में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई.
आदर्श गांव में रहने वाला युवक रंजीत साहनी मुम्बई में काम करता था. कोरोना के दौरान लॉकडाउन में वह गांव आया था. रंजीत रविवार शाम से ही घर से लापता था, जिसके बाद सोमवार को युवक का शव गांव के एक मंदिर परिसर में पेड़ से लटकता मिला. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुटी है.
गाजीपुर: मंदिर परिसर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव - पेड़ से लटका मिला युवक का शव
गाजीपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को पेड़ से शव लटकता मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
शव
परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के वक्त मुंबई से रंजीत नामक युवक अपने घर आदर्श गांव आया था. सोमवार को युवक का शव गांव के पास स्थित मंदिर परिसर के पेड़ से लटका मिला है. परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.