उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: सिटी रेलवे स्टेशन पर वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार - गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के पास से 49 बोरे घोंघे पकड़े हैं, जिसे बिहार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था.

ETV BHARAT.
वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Dec 1, 2019, 3:15 AM IST

गाजीपुर: जिले में शनिवार को आरपीएफ ने सिटी रेलवे स्टेशन से एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने वन्य जीव तस्कर के पास से 49 बोरा जल जीव घोंघा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है.

जानकारी देते इंस्पेक्टर आरपीएफ.

बता दें कि गिरफ्तार किया गया तस्कर घोंघो की तस्करी कर बिहार ले जा रहा था, जिसे ऊंची दरों पर बेचा जाना था. आरपीएफ ने तस्कर के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की सूचना वन्य जीव विभाग को दी है. पकड़ा गया तस्कर मोहन महतो बिहार के मोतिहारी का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:-उन्नाव में ठिठुरने को मजबूर छात्र, अभी तक नहीं बांटे गए स्वेटर

सूचना मिली थी कि गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर बोरों में भरकर तस्कर वन्य जीव लेकर आ रहे हैं. जानकारी के बाद आरपीएफ टीम ने तस्कर को पकड़ा है. पकड़ा गया तस्कर मोहन महतो बिहार के मोतिहारी का रहने वाला है. मामले की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है.
उदय राज,इंस्पेक्टर आरपीएफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details