उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: लॉकडाउन के दौरान गेहूं की फसल हुई जलकर खाक

गाजीपुर के खेतों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने तक कई बीघे फसल जलकर खाक चुकी थी.

fire catch in the fiel
पीड़ित किसान के पास सिर्फ फसल का ही सहारा था

By

Published : Apr 7, 2020, 11:16 PM IST

गाजीपुर:जिले के लोहारपुर गांव के पास खेतों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. घटना में गेहूं कि कई बीघे फसल जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने तक लाखों की फसल जलकर खाक हो चुकी थी. गांव का रास्ता सकरा होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर नहीं पहुंच सकी. ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

वहीं मौके पर पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव ने बताया कि गांव के किसान अक्सर बाढ़ का दंश झेलते हैं. अब तो सब कुछ आग ने जलाकर खाक कर दिया है. वही लॉकडाउन के चलते कमाई भी नहीं हो रही है. जबकि शॉर्ट सर्किट से कई बीघे फसल जलकर नष्ट हो गई. इससे किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. पीड़ित किसान ने मांग किया है कि जिला प्रशासन फसल का मुआवजा दिलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details