गाजीपुर: जिले की मंगाई नदी भावर कोल के गांवों में अपना कहर बरपा रही है. हालत यह है कि मरीजों, गर्भवती महिलाओं को लेकर अस्पताल तक समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं. इन इलाकों में राहत सामग्री भी पूर्ण रुप से नहीं मिल पा रही है. जिससे ग्रामीण पलायन को मजबूर हो गये हैं.
गाजीपुर के भावरकोल ब्लॉक का सियाडी, हाटा, करिमुद्दीनपुर, लठ्ठू डीह, महेन और कनुवान गांव बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित है. लेकिन गांव के लोगों को मदद के नाम पर जिला प्रशासन से केवल आश्वासन ही मिल रहा है. बाढ़ प्रभावित लोग अपने घरों को छोड़कर जाने को मजबूर हो रहे हैं. तो गांव के कुछ लोग जिनका मकान ऊंचाई पर बना है, वे अपनी जान जोखिम में डालकर नाव से सफर कर रहे हैं.