गाजीपुरः मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कठउत ग्राम पंचायत की दशदेइया गांव में भीटा की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान गिरवाने गए पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. दारोगा पर हमला करने के मामले में मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने 7 नामजद सहित 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. उनकी तलाश में जुट गई.
जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम सोमवार को ग्राम पंचायत कठउत के दशदेइया में उच्च न्यायालय के आदेश पर भीटा की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लगभग 15 लोगों के मकान गिराने की कार्रवाई शुरू की. अंधेरा होने पर ग्रामीणों ने अफवाह फैलाई कि जो मकान गिराए जा रहा हैं. उसमें दो-तीन लोग दब गए हैं. इस अफवाह की पड़ताल में वहां उपस्थित नायब तहसीलदार और कोतवाल आदि दूसरी तरफ चले गए.
सब इंस्पेक्टर को मारपीट कर किया घायल
इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर ड्यूटी पर वहां उपस्थित भांवरकोल थाना के सब इंस्पेक्टर बृजेश मिश्रा पर ग्रामीणों ने हमला कर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया, जिससे उनके बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया. जब तक इसकी जानकारी पुलिस दल को हुई, तब तक हमलावर भाग गए थे. घायल दारोगा को इलाज के लिए रात में जिला चिकित्सालय भेज दिया गया.