गाजीपुर:जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार में रविवार को क्रिकेट खेलते समय कुछ लड़कों में कुछ विवाद हो गया. कुछ ही देर में बात इतनी बढ़ गई कि बच्चों के बाद बड़ों में मार-पीट होने लगी. लोग एक-दूसरे को लाठी डंडों से पीटने लगे. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. इस दौरान वहां मौजूद किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में पूर्व प्रधान वसीम उर्फ राजू असलहा लहराता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो का एसपी ने संज्ञान लिया है.
बच्चों के विवाद में दबंग प्रधान प्रतिनिधि ने लहराया असलहा, वीडियो वायरल - दबंग प्रधान प्रतिनिधि ने लहराया असलहा
यूपी के गाजीपुर में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में दबंग प्रधान प्रतिनिनि असलहा लहराते हुए नडर आ रहा है. एसपी वायरल वीडियो का एसपी ने संज्ञान लिया है.
पीड़ित पक्ष ने की शिकायत
मारपीट के मामले में पीड़िता अमीना खातून और शाहजहां खान को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. पीड़ित पक्ष ने बताया पूर्व प्रधान वसीम उर्फ राजू और उसके साथियों ने उन्हें मारा है. पीड़िता ने बताया कि पूर्व प्रधान राजू वर्तमान प्रधान का पति है और वर्तमान में प्रधान पति है. राजू माफिया किस्म का है. उसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
वायरल वीडियो का एसपी ने लिया संज्ञान
इस मामले में एसपी गाज़ीपुर डॉ ओमप्रकाश सिंह ने घटना और वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है. उन्होंने बताया इस मामले जमानियां थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.