उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसआई पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप, ऑडियो वायरल

गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाने में तैनात दारोगा का अवैध वसूली की मांग का ऑडियो वायरल हो रहा है. हालांकि दारोगा का पहले ही दूसरे जिले में तबादला हो चुका है.

एसआई पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप.
एसआई पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप.

By

Published : Jan 31, 2021, 7:36 AM IST

गाजीपुर : जिले में एक दारोगा का अवैध वसूली करने का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल आडियो करीमुद्दीनपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल का बताया जा रहा है. फिलहाल एसआई योगेंद्र पाल का दूसरे जनपद में तबादला हो चुका है. लेकिन दारोगा को रिलिव नहीं किया गया था. आडियो वायरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी न हो सके इसलिए दारोगा को कल ही दूसरे जनपद के लिए रवाना कर दिया गया. हालांकि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

एसआई पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप.

दरअसल करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर गांव के रहने वाले संजय वर्मा का पत्नी से विवाद चल रहा है. पति-पत्नी का विवाद कोर्ट तक पहुंच गया है. वहीं पिछले दिनों संजय की पत्नी ने उसके घर पर पहुंचकर हंगामा किया. जिस पर संजय ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया और अपनी आपबीती सुनाई. जब दोनों के बीच चल रहे विवाद की जानकारी सब इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल को हुई, तो उन्होंने संजय वर्मा को थाने बुलाया और पूरी रात बगैर किसी लिखा पढ़ी के वहां रखा. इसके बाद संजय ने जब अपने को छोड़ने की बात कही तो दारोगा ने उसे चालान करने के लिए दो हजार और चलान न करने के लिए 10 हजार की डिमांड की. आरोप है कि दारोगा ने पैसे न देने पर फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी. बातचीत के दौरान संजय ने दारोगा की पूरी बात को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और फिर उसे वायरल कर दिया.

सब इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल का अवैध रूप से पैसा मांगने का यह कोई नया मामला नहीं है. बल्कि करीब एक साल पहले मोहम्मदाबाद थाने में तैनाती के दौरान भी एक युवक अमित गुप्ता से पैसे की वसूली मामला सामने आया था. जिसकी शिकायत अमित ने पुलिस अधीक्षक समेत डीजीपी और मुख्यमंत्री कार्यालय को भी किया है.

वहींं इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि अवैध वसूली की जानकारी मिली है. इसकी जांच का आदेश सीओ मोहम्दाबाद को दे दिया है. एसपी ने बताया कि आरोपी दारोगा का आजमगढ़ मंडल में ट्रांसफर पहले ही हो चुका था. जिसे तत्काल ही तैनाती स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details