उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: कोटा से लौटी छात्रा की कोरोना जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव - गाजीपुर में कोरोना मामला

राजस्थान के कोटा से यूपी के गाजीपुर लौटी छात्रा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि छात्रा की रैपिड रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उसे स्वैब टेस्ट के लिए वाराणसी भेजा गया. जिसकी जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव मिली है.

cmo gc maurya
सीएमओ जीसी मौर्य

By

Published : Apr 20, 2020, 9:06 PM IST

गाजीपुर: जिले में राजस्थान के कोटा से आई छात्रा की रैपिड रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. छात्रा को स्वैब टेस्ट के लिए वाराणसी भेजा गया था. सोमवार को जिसकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है. बता दें कि बस में आए अन्य 24 बच्चों को आरसेटी में क्वारंटाइन किया गया है.

राजस्थान के कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 211 छात्र छात्राएं 7 बसों से गाजीपुर पहुंचे थे. सभी का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया था. इसी दौरान एक छात्रा की हालत बिगड़ गई और उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. बाकियों को लंका मैदान स्थित मैरिज हाल में क्वारंटाइन किया गया है.

सीएमओ जीसी मौर्य ने बताया राजस्थान के कोटा से आई छात्रा की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जो जिले के लिए राहत भरी खबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details