उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Nepal Plane Crash: चारों दोस्तों के शव लेकर गाजीपुर पहुंचे परिजन, एक साथ जलीं चिताएं - गाजीपुर ताजा खबर

नेपाल विमान हादसे में मारे गए गाजीपुर जिले के 4 युवकों की डेड बॉडी लेकर परिजन अपने गांव पहुंच चुके हैं. दोपहर बाद सभी का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

etv bharat
नेपाल विमान हादसे में मारे गए युवक

By

Published : Jan 24, 2023, 10:00 AM IST

Updated : Jan 24, 2023, 6:52 PM IST

अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर लाए गए शव.

गाजीपुरः नेपाल विमान हादसे में मारे गए गाजीपुर जिले के 4 युवकों की डेड बॉडी सोमवार को परिजनों को सौंपी गई थी. परिजन डेड बॉडी को लेकर मंगलवार सुबह अपने गांव पहुंचे हैं. शव पहुंचते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. घटना ने पूरे गांव सहित जनपद को झकझोर कर रख दिया था. वहीं, शवों को मोहम्मदाबाद के सुल्तानपुर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. जहां चारो युवकों का शव पांच तत्व में विलीन हो गए. इस दौरान गांव व क्षेत्र के लोगों में पोस्टर बैनर के साथ पैतृक गांव से सुल्तानपुर श्मशान घाट लेकर पहुंचे. श्मशान घाट पर परिवार की कुछ महिलाएं भी पहुंच कर रो रही थीं.

चारों दोस्तों का एक साथ अंतिम संस्कार.

मंत्री ने परिजनों को सौंपे चेकः अंतिम संस्कार के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जयसवाल नेपाल मृतक पीड़ित परिवार के घर पहुंचे जहां सरकार के तरफ से चारो पीड़ित परिवारों को पांच 5-5 लाख के मुआवजा का चेक दिया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि एक परिवार ऐसा भी है, जिसका कच्चा मकान था, उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान भी दिया गया है. वहीं सोनू जायसवाल की पत्नी को विधवा पेंशन भी चालू कराया गया है. हादसे में पीड़ित परिवार के पक्ष में उठ रही राजनीतिक दल की ओर से मांग को लेकर कहा कि कांग्रेस 50 लाख का मुआवजा और नौकरी मांग तो रही है. लेकिन पहले यह बताए कि कांग्रेस की सरकार वाले राज्यों में अब तक ऐसे मामलों में कितना मुआवजा दिया गया है.

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी

15 जनवरी को हुआ था हादसाःबता दें कि 15 जनवरी को नेपाल विमान हादसे में गाजीपुर के चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी थी. सभी चारों गहरे दोस्त थे और 12 जनवरी को नेपाल घूमने के लिए निकले हुए थे, लेकिन हादसे में गाजीपुर के 4 युवको में सोनू जायसवाल(28), विशाल शर्मा(23), अनिल राजभर(28) और अभिषेक कुशवाहा(25) की मौत हो गई थी. सभी युवक कासिमाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.सभी शव त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में रखे गए थे. यहां पर पीड़ितों के परिवार वालों द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूतों के आधार पर शनिवार को विशाल शर्मा के शव की पहचान हुई थी. चिकित्सकों ने रविवार को अनिल कुमार राजभर और अभिषेक कुशवाहा के शवों की पहचान की. सोमवार को सोनू जायसवाल के शव की पहचान हुई. त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल के सूत्रों के मुताबिक अस्पताल ने सोमवार को सोनू जायसवाल, अनिल कुमार राजभर, अभिषेक कुशवाहा और विशाल शर्मा के शव उनके परिजनों को सौंप दिए.

5-5 लाख मुआवजा देने की हो चुकी है घोषणा- डीएम
डीएम आर्यका अखोरी ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस संबंध में संज्ञान लिया है. सभी मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषणा पहले ही हो चुकी है. यूपी सरकार इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़ी है. वहीं कांग्रेस ने मांग की है कि पीड़ित परिवारों को 50 लाख रुपये और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. इस पर डीएम आर्यका अखोरी ने कहा कि यह सब नीतिगत चीजें हैं. उनका पत्र संबंधित अधिकारियों को भेजा जाएगा.

पढ़ेंः Nepal Plane Crash में मारे गए गाजीपुर के चारों युवकों की हुई पहचान, परिजन शव लेकर भारत रवाना

Last Updated : Jan 24, 2023, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details