गाजीपुरः पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) के सहयोगी मंसूर अंसारी की चार भू संपत्ति जिला प्रशासन ने कुर्क कर दी है. इनकी कीमत करीब 4.40 करोड़ रुपए बताई जा रही है. यह कार्रवाई गैंगेस्टर एक्ट (gangster act) के तहत की गई है.
मुख्तार अंसारी के सहयोगी मंसूर अंसारी की चार संपत्ति कुर्क - ghazipur latest news
गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के सहयोगी मंसूर अंसारी की चार संपत्ति प्रशासन ने कुर्क कर दी है.
बेनामी संपत्तियां मंसूर अंसारी की पत्नी आबदा अंसारी ने नाम से दर्ज है. मोहम्मदाबाद थाना इलाके के यूसुफपुर में एक भू संपत्ति कुर्क की गई है. इसके अलावा सदर कोतवाली इलाके में तीन भू संपत्तियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया कि गैंग लीडर मुख्तार अंसारी के सहयोगी मंसूर अंसारी के खिलाफ 4 करोड़ 40 लाख की संपत्ति को कुर्क किया गया है. भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ेंः मथुरा में ऑनर किलिंग, पिता ने मर्डर करके सूटकेस में फेंकी थी बेटी की लाश