गाजीपुर: जिले में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर जन्मदिन पार्टी मनाना एक युवक को महंगा पड़ गया. बर्थडे पार्टी में पहुंचे 30 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
गाजीपुर: लॉकडाउन में कर रहे थे पार्टी, 30 लोगों पर मुकदमा दर्ज - कोरोना खबर
गाजीपुर में लॉकडाउन की अनदेखी कर जन्मदिन पार्टी करने के आरोप में पुलिस ने 30 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
लॉकडाउन का उल्लघंन कर मना रहे थे पार्टी
30 लोगों पर मुकदमा दर्ज
मामला गाजीपुर शहर कोतवाली के फुल्लनपुर का है. एक युवक अपनी जन्मदिन मनाने के लिए पार्टी का आयोजन कर रखा था. पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही युवक का चालान कर जेल भेज दिया. वहीं अन्य की तलाश की जा ही है.
एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि लॉकडाउन की अनदेखी करने पर पार्टी में पहुंचे लगभग सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.