गाजीपुर : जनपद गाजीपुर के लिए 25 अक्टूबर का दिन काफी यादगार दिन रहेगा. क्योंकि आज के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला वासियों को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थ नगर से गाजीपुर के महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कॉलेज का वर्चुअली उद्घाटन किया. तमाम सुविधाओं से लैस इस मेडिकल कॉलेज से जिले वासियों को लाभ मिलेगा. अब जिले के लोगों को इलाज के वाराणसी और लखनऊ नहीं भागना पड़ेगा. साथ ही मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को अपने जिले में ही पढ़ाई की सुविधा मिलेगी. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह रहे. इसके अलावा प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला व जनपद के विधायक एमएलसी भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे.
इस दौरान मुख्य अतिथि सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि प्रदेश में बचे हुए 10 जिलों में भी आने वाले समय में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे, इसकी बातचीत चल रही है और जल्द ही इस पर कार्यवाही भी की जाएगी. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में मिड प्वाइंट नर्स की आवश्यकता है, जिसके लिए वह कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत प्रयागराज से करेंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल इस पर ध्यान दें, तो यह काम अतिशीघ्र हो सकता है.