गाजीपुर: जिला जेल अक्सर विवादों में बना रहता है. कुछ महीने पहले कैदियों ने बैरक में सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर जेल में तांडव किया था. आगजनी के साथ जेल में पार्टियों के झंडे भी लहराए गए थे. अब जिला जेल के अंदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कैदी फोन से बात कर रहे हैं. साथ ही उनको अलग खाना भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
गाजीपुर जेल में खुलेआम हुई मछली की दावत, देखें वीडियो - phone being given to prisoners in ghazipur district jail
अब गाजीपुर जिला जेल अपने पुराने दौर में लौटता हुआ नजर आ रहा है. जेल से कैदी फोन कॉल के जरिए आपराधिक साजिश रच रहे हैं. वहीं जेलर इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. जेलर की सरपरस्ती में जिला जेल के कैदी बिना किसी रोकटोक के फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
जिला जेल में कैदी कर फोन का प्रयोग.
...क्या अपने पुराने दौर में लौट रहा गाजीपुर जिला जेल
- गाजीपुर जिला जेल अब अपने पुराने दौर में लौटता हुआ नजर आ रहा है.
- जेल से फोन कॉल के जरिए आपराधिक साजिश रची जा रही है.
- जेलर इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
- जेल प्रशासन की सरपरस्ती में कैदियों को जेल के विशेष स्थान पर फोन कॉल की सुविधा दी जा रही है, जहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है.
- जब इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय से सवाल किया गया तो वह भी इस मामले से बचते नजर आए.
- बीते वर्ष बागपत जेल में शिफ्टिंग के दिन ही माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद योगी सरकार की जेलों में कैदियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हुए थे.
- समय-समय पर जेल का निरीक्षण जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश में गठित जेल सुधार समिति द्वारा किया जाता है.
- इसके बावजूद जेलर की सरपरस्ती में जिला जेल के कैदी बेरोकटोक फोन का प्रयोग कर रहे हैं
- कैदियों के खाने के विशेष व्यवस्था की जा रही है, जो पहले की सरकारों में जेल में वीवीआईपी व्यवस्था की याद दिलाता है. वाकई योगी सरकार में कैदियों के भी अच्छे दिन आ गए हैं.
एसडीएम के नेतृत्व में कमेटी बना दी गई है, जांच कराई जा रही है. जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-के बालाजी, जिलाधिकारी, गाजीपुर
Last Updated : Jun 6, 2019, 5:21 PM IST