उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी को 32 साल बाद आजीवन कारावास पर अजय राय बोले- पवहारी बाबा के आशीर्वाद से मिली जीत - वाराणसी में बम ब्लास्ट

गाजीपुर के पवहारी बाबा मठ पर अवधेश राय हत्याकांड में 32 साल बाद मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास की सजा होने पर उनके भाई अजय राय ने पूजा-अर्चना किया. उन्होंने कहा कि 32 साल उन्होंने लड़ाई लड़ी है. आज पवहारी बाबा के आशीर्वाद से उन्हें जीत मिली है.

कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय
कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय

By

Published : Jun 11, 2023, 11:40 AM IST

कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय बोले.

गाजीपुर: सदर कोतवाली इलाके के पवहारी बाबा मठ में शनिवार को कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. यहां उन्होंने अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद हवन पूजन किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि गाजीपुर उनका गृह जनपद और मातृभूमि है. यहां का ऐतिहासिक और अध्यात्मिक पवित्र स्थान पवहारी बाबा का है. उन्होंने कहा कि पवहारी बाबा लोगों के कुल देवता हैं. उनके आशीर्वाद से उन्हें जीत मिली है.

अवधेश राय हत्याकांड के 32 साल बाद मुख्तार अंसारी के खिलाफ आए फैसले पर अजय राय ने कहा कि गाजीपुर वीरों की धरती रही है. यह कायर और डरपोक लोगों की धरती नहीं रही है. यहां के नेताओं ने यहां के लोगों को भले ही कमजोर करने का काम किया हो. लेकिन, गाजीपुर बहादुरों की धरती हमेशा रही है. यहां पर सबसे ज्यादा स्वतंत्रता सेनानी और सबसे ज्यादा अंग्रेजों से लड़ने वाले वीर निकले हैं. देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले इसी गाजीपुर की धरती से आते हैं. इसलिए निश्चित तौर पर चाहे मुख्तार अंसारी हों, चाहे हिंदुस्तान का कोई और व्यक्ति हो, चाहे वह देश के प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री योगी ही क्यों न हों. हम लोग लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे. कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पवहारी बाबा का पवित्र स्थान ऐसा है कि जहां हर व्यक्ति मत्था टेकने आता है. स्वामी विवेकानंद जैसे व्यक्ति ने पवहारी बाबा से मिलने के लिए महीनों इंतजार किया था. परिवार में कोई शुभ कार्य होता है तो यहां लोग पहले बाबा की पूजा-अर्चना करते हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से 32 साल हमने लड़ाई लड़ी है. आज पवहारी बाबा के आशीर्वाद से हमें जीत मिली है.

मीडिया से बात करते हुए अजय राय सीएम योगी आदित्यनाथ पर कुछ भी बोलने से बचते आए. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर वह माननीय कोर्ट का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय ऐसे अपराधियों के खिलाफ फैसला दे रही है और अधिक से अधिक सजा सुना रही है. उन्होंने न्यायालय का हृदय से धन्यवाद दिया. इस दौरान अजय राय ने स्वर्गीय विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड पर चर्चा करते हुए कहा कि वह यहीं से विधायक रहे हैं. उनके साथ 7 लोग मारे गए थे. दिनदहाड़े उन पर 400 राउंड गोलियां चलाई गई थी. बीजेपी सरकार में मुख्तार अंसारी बरी कैसे हो गया. इसका जवाब केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार को देना होगा.

मीडिया द्वारा अजय राय से पूछा गया कि वाराणसी में अवधेश राय हत्याकांड में 32 साल बाद कोर्ट का फैसला आया और मुख्तार अंसारी को सजा मिली है. इस देरी के पीछे का क्या कारण है. इस सवाल का जवाब देते हिए उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी काफी प्रभावशाली था. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और भाजपा की हमेशा सरकारें रही हैं. भाजपा सरकार में विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय और नंदकिशोर रूंगटा अपहरण हत्याकांड में मुख्तार अंसारी बरी हो गया. इस केस में भी मुख्तार अंसारी ने पूरी ताकत लगाई. इस केस की पत्रावली भी गायब कराया और 14 साल का स्टे लिया था. उन्होंने बताया कि 2007 में वाराणसी में बम ब्लास्ट हुआ था. उसी समय मेरी गवाही हुई थी. वहां 19 पन्ने की जिरह भी हुई थी. वहीं, अजय राय ने कोर्ट परिसर में संजीव माहेश्वरी जीवा की हत्या मामले पर कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. ये जांच का विषय है.

मीडिया द्वारा योगी सरकार में माफिया के खिलाफ कार्रवाई और न्यायालय से माफिया के खिलाफ जजमेंट के सवाल पर अजय राय ने कहा कि न्यायालय पर उन्हें पूरा विश्वास है. सीएम योगी का कोई दूसरा फंडा होगा. मीडिया ने अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव की मुलाकात पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह कांग्रेसवादी हैं. लोकसभा चुनाव 2024 राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के नेतृत्व में लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर 45 सौ किलोमीटर नाप दिए. इस दौरान वह हिंदुस्तान के एक-एक लोगों से मिले. उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी के सिपाही हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की मोदी सरकार को पदच्युत करेंगे.

यह भी पढ़ें- आज से वाराणसी में शुरू होगी G20 की महत्वपूर्ण बैठक, विदेश मंत्री ने दलित के घर खाया खाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details