गाजीपुर: जमानियां के बरुईन नहर के पास गुरुवार दोपहर तकरीबन 1 बजे ओवरलोड ऑटो अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए पलट गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार सहित कुल 8 लोग घायल हो गए. वहीं तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
गाजीपुर: बाइक से टक्कर के बाद ओवरलोड ऑटो पलटी, 8 घायल - गाजीपुर में सड़क हादसा
जिले के जमानियां क्षेत्र में एक ऑटो बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए. इस दौरान गंभीर रूप से घायल तीन महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर.
क्या है पूरा मामला
- जमानियां स्टेशन से ओवरलोड ऑटो कोतवाली क्षेत्र के देवढ़ी गांव जा रही थी.
- बरुईन नहर के पास ऑटो अनियंत्रित होकर बाइक से जा टकराई.
- बाइक को टक्कर मारने के बाद ऑटो किनारे खड़े एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मारते हुए पलट गई.
- स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस के जरिये घायलों को बरुईन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
- तीन महिलाओं की हालत को गंभीर देखते हुए इन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.