उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Plane Crashed In Nepal: लैंडिंग से पहले युवक कर रहा था फेसबुक लाइव, तभी प्लेन हुआ क्रैश, गाजीपुर में पसरा मातम - नेपाल के पोखरा में विमान हादसा

गाजीपुर के रहने वाले जिन चार लोगों की मौत नेपाल प्लेन हादसे में हुई है, उनका एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक युवक लैंडिंग से पहले फेसबुक लाइव कर रहा था. तभी अचानक प्लेन क्रैश हो जाता है. इस हादसे से गाजीपुर में शोक की लहर है.

नेपाल प्लेन क्रैश में भारतीय युवकों की मौत
नेपाल प्लेन क्रैश में भारतीय युवकों की मौत

By

Published : Jan 16, 2023, 9:26 AM IST

Updated : Jan 16, 2023, 7:32 PM IST

नेपाल प्लेन क्रैश से पहले का वीडियो.

गाजीपुर: नेपाल के पोखरा में रविवार को प्लेन क्रैश में चार भारतीयों की मौत हुई है. इसमें 68 यात्रियों और 4 क्रू मेंबर सहित 72 लोग सफर कर रहे थे. इसमें पांच भारतीय थे. डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि नेपाल में प्लेन क्रैश में गाजीपुर के 4 लोगों की मौत हुई है. जिला प्रशासन मृतकों के परिजनों से संपर्क में है. साथ ही नेपाल की एम्बेसी से लगातार टच में है. घटना के बाबत जानकारी ली जा रही है. जैसे कोई अपडेट होगा, उससे अवगत कराया जाएगा. वहीं, हादसे से पहले का एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक युवक फेसबुक लाइन कर रहा था, तभी अचानक प्लेन क्रैश हो जाता है.

हादसे में मरने वाले सोनू जायसवाल, अभिषेक कुशवाहा, अनिल कुमार राजभर और विशाल शर्मा गाजीपुर के कासिमाबाद तहसील के रहने वाले थे. हादसे से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है. गाजीपुर के सोनू जायसवाल हादसे के वक्त फेसबुक पर लाइव थे. सोनू और उनके तीन दोस्त नेपाल घूमने गए थे. सोनू अपना वीडियो बना रहा था. पहले वह फ्लाइट के बाहर के सीन को दिखाता है, उसके बाद वह अंदर का सीन दिखाता है. प्लेन में सभी यात्री खुश नजर आ रहे थे. तभी फ्लाइट हवा में गोते खाने लगती है. अचानक आग की लपटें दिखाई देने लगती हैं और प्लेन क्रैश हो जाता है.

बता दें कि हादसे में मरने वाले अनिल राजभर (28) जहूराबाद में जनसेवा केंद्र चलाता था. विशाल शर्मा (23) TVS एजेंसी में फाइनेंस का काम करता था. अभिषेक सिंह कुशवाहा (23) अलावलपुर में जनसेवा केंद्र चलाता था. सोनू जयसवाल (28) शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता था. ये चारों दोस्त 13 जनवरी को नेपाल टूर पर निकले थे. इन चारों के मित्र मुकेश कश्यप ने बताया कि विशाल शर्मा की शादी नहीं हुई थी. मुकेश की बात हुई थी तो चारों कह रहे थे कि रविवार को वापस आ जाएंगे. लेकिन, आने से पहले काठमांडू से पोखरा के लिए प्लेन से जा रहे थे कि लैंडिंग होने से कुछ ही देर पहले प्लेन क्रैश हो गया.

मुकेश कश्यप ने बताया कि उससे पहले उसका दोस्त सोनू जायसवाल फेसबुक लाइव करके दिखा रहा था. उसी वक्त प्लेन क्रैश होने की सूचना मिली. वहीं, सोनू जायसवाल के एक मित्र ने बताया कि सोनू जायसवाल बहुत अच्छा शख्स था. मुकेश ने अपने मोबाइल पर मृतक सोनू जायसवाल के फेसबुक से लाइव करने वाले वीडियो को भी दिखाया. वहीं, मृतक युवकों के मित्र राजन मौर्य ने कहा कि नेपाल के काठमांडू से पोखरा जाते समय प्लेन में सवार उनके मित्र प्लेन क्रैश के दौरान हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है. राजन मौर्य ने बताया कि सोनू जायसवाल के माता पिता बनारस में रहते हैं. सोनू का माता-पिता से कोई विशेष संबंध नहीं था.

सोनू अपनी फैमिली के साथ ही जीवन यापन करता था. सभी दोस्त आसपास के ही रहने वाले थे. प्लेन हादसे के शिकार हुए सभी मित्रों के परिजनों के लिए सरकार से मदद की मांग की गई है. पास के ही रहने वाले दिनेश वर्मा ने कहा कि यह सभी लोग 13 जनवरी को नेपाल टूर पर निकले थे. काठमांडू के एक होटल में सभी मित्र ठहरे हुए थे. फोन से सभी से बात हुई तो वे पशुपतिनाथ और अन्य धाम घूमने की चर्चा कर रहे थे. जब सभी लोग पोखरा जाने के लिए होटल से निकल रहे थे तो उनसे बात हुई. फिर शायद मूड बदला होगा और सभी लोग प्लेन से जाने लगे. वहीं, उन्होंने बताया कि प्लेन क्रैश होने का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह सोनू जायसवाल द्वारा फेसबुक लाइक किया जा रहा था. सोनू जायसवाल वाराणसी में रहता था. अन्य फैमिली के कुछ लोग जहुराबाद में और कुछ मऊ में भी रहते हैं.

यह भी पढ़ें:Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसा लील गया यूपी के गाजीपुर के चार गहरे दोस्तों की जिंदगी

Last Updated : Jan 16, 2023, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details