गाजीपुर: सांसद अफजाल अंसारी की 15 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी गई है. अफजाल अंसारी की 4 अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है. भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत भांवरकोल थाना क्षेत्र के माचा गांव में यह कार्रवाई हुई है. इस दौरान एसडीएम हर्षिता तिवारी और जिले के एसपी रोहन पी बोत्रे भी मौजूद रहे. वहीं गैंगेस्टर एक्ट तहत यह कार्रवाई की गई है.
गौरतलब है कि अफजाल अंसारी मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं और गाजीपुर से सांसद हैं. पुलिस के मुताबिक सांसद अफजाल अंसारी पर गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज है. और भांवरकोल थाना क्षेत्र के माचा गांव में उनकी अपराध से अर्जित प्रॉपर्टी थी. यहां सांसद अफजाल अंसारी के तकरीबन 15 करोड़ रुपये कीमत के 4 भूखंड थे, जिन्हें जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को कुर्क कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- मेरठ:पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की 125 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क