उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा- जिसने अवैध कब्जा किया, उसी पर चल रहा बुलडोजर

जनपद के दौरे पर आए योगी सरकार के मंत्री बलदेव सिंह औलख ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि गाजीपुर में कहीं भी निर्दोष व्यक्ति पर बुलडोजर नहीं चला है. बुलडोजर वहां चल रहा है, जहां अवैध संपत्ति कमाई गई हो, जैसे आपके गाजीपुर में, जहां अंधाधुंध संपत्ति कर रखी थी, डकैती कर रखी थी, उन लोगों पर बुलडोजर चल रहा है.

मंत्री बलदेव सिंह औलख
मंत्री बलदेव सिंह औलख

By

Published : May 1, 2022, 1:20 PM IST

गाजीपुर:जनपद के दौरे पर आए योगी सरकार के मंत्री बलदेव सिंह औलख ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि गाजीपुर में कहीं भी निर्दोष व्यक्ति पर बुलडोजर नहीं चला है. बुलडोजर वहां चल रहा है, जहां अवैध संपत्ति कमाई गई हो, जैसे आपके गाजीपुर में, जहां अंधाधुंध संपत्ति कर रखी थी, डकैती कर रखी थी, उन लोगों पर बुलडोजर चल रहा है. कई अरब की संपत्ति को ढहाने का काम किया गया है और सरकार ने जब्त करने का काम किया है. दरअसल, मंत्री ने बुलडोजर नीति के साइड इफेक्ट पर बलिया के बांसडीह विधायक केतकी सिंह के बयान पर मीडियाकर्मियों की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में उक्त बातें कहीं.

वहीं, इन दिनों सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उनके मंत्री व अधिकारी जिले व मंडलवार विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही इलाकेवार समस्याओं के निराकरण को पूरी तत्परता से लगे हुए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को कृषि व शिक्षा अनुसंधान राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख गाजीपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास भवन में समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के बाद सभी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र के साथ ही चेक वितरित किए.

मंत्री बलदेव सिंह औलख

इसे भी पढ़ें - BHU में इफ्तार पार्टी के विरोध में छात्रों ने निकाला ध्वज यात्रा, कहा- VC मांगे माफी वरना...

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए रामपुर के सांसद आजम खान के जेल में होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा, जो भी कोर्ट का आदेश होगा. उसे हम सभी को मानना होगा. वहीं, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स लगने की बात पर उन्होंने कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल के लोगों के लिए मुख्यमंत्री का तोहफा है. टैक्स लगना एक अलग चीज है और सुविधाएं मिलना अलग. क्योंकि पहले जहां 10 घंटे में लखनऊ पहुंचते थे आज 3:30 से 4 घंटे में लखनऊ पहुंच रहे हैं. एक घंटे में बनारस और कुछ ही घंटों में दिल्ली पहुंच सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details