गाजीपुर:जनपद के दौरे पर आए योगी सरकार के मंत्री बलदेव सिंह औलख ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि गाजीपुर में कहीं भी निर्दोष व्यक्ति पर बुलडोजर नहीं चला है. बुलडोजर वहां चल रहा है, जहां अवैध संपत्ति कमाई गई हो, जैसे आपके गाजीपुर में, जहां अंधाधुंध संपत्ति कर रखी थी, डकैती कर रखी थी, उन लोगों पर बुलडोजर चल रहा है. कई अरब की संपत्ति को ढहाने का काम किया गया है और सरकार ने जब्त करने का काम किया है. दरअसल, मंत्री ने बुलडोजर नीति के साइड इफेक्ट पर बलिया के बांसडीह विधायक केतकी सिंह के बयान पर मीडियाकर्मियों की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में उक्त बातें कहीं.
वहीं, इन दिनों सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उनके मंत्री व अधिकारी जिले व मंडलवार विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही इलाकेवार समस्याओं के निराकरण को पूरी तत्परता से लगे हुए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को कृषि व शिक्षा अनुसंधान राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख गाजीपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास भवन में समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के बाद सभी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र के साथ ही चेक वितरित किए.