उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को सता रहा डर, कई फरार - गाजीपुर न्यूज

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में भूतों का डर सता रहा है. डर का हवाला देते हुए कई मजदूर यहां से फरार हो गए. इससे जिला प्रशासन की मुसीबत बढ़ गई है.

क्वारंटाइन सेंटर से प्रवासी मजदूर फरार
क्वारंटाइन सेंटर से प्रवासी मजदूर फरार

By

Published : May 17, 2020, 10:55 AM IST

गाजीपुर: जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के सादात हुरमुजपुर में प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटीन किए गए प्रवासी मजदूरों को भूत का डर सता रहा है. भूत के डर से लगभग 12 प्रवासी मजदूर रात के समय क्वारंटाइन सेंटर से भाग गए, जिसके बाद से ही जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई है.

दरअसल सादात के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझौली में कुछ प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया था, यहां लगभग 12 मजदूर थे. कुछ संदिग्ध घटनाओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में भूत है. इसके बाद मजदूरों को रात में भूत का डर इस तरह सताया कि ये लोग यहां से फरार हो गए. इस मामले के बाद जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है.

बता दें की हुरमुजपुर में काफी संख्या में प्रवासी मजदूरों के आने से पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय बक्सूपूर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किये जाने की क्षमता पूरी हो चुकी है. उप जिलाधिकारी जखनियां सूरज कुमार ने बताया कि लोगों को क्वारंटाइन करने के इंटरमीडिएट कालेज में व्यवस्था की जा रही है.


ये भी पढ़ें-गाजीपुर में मिले कोरोना के 6 और संक्रमित, संख्या पहुंची 27

ABOUT THE AUTHOR

...view details