उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घोसी सांसद अतुल राय की 58 लाख की भूसंपत्ति कुर्क - Ghosi MP Atul Rai

वाराणसी और गाजीपुर संयुक्त पुलिस ने घोसी सांसद अतुल राय (Ghosi MP Atul Rai) की 58 लाख (Ghosi MP Atul Rai property worth 58 lakhs attached) की भूसंपत्ति कुर्क कर ली है.

Etv Bharat
घोसी सांसद अतुल राय

By

Published : Sep 11, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 4:45 PM IST

गाजीपुर: जनपद में घोसी सांसद अतुल राय की 58 लाख 13 हजार 800 रुपये (Ghosi MP Atul Rai property worth 58 lakhs attached) की भूसंपत्ति कुर्क कर ली गई है. मोहम्मदाबाद तहसील के भांवरकोल थाना क्षेत्र के गांव बीरपुर में सांसद अतुल राय पर 7 मुआवजों को मिलाकर कार्रवाई की गई है.

घोसी सांसद अतुल राय (Ghosi MP Atul Rai) की 1.418 हेक्टेयर की भूमि पर कुर्की की कार्रवाई की गई है. इसकी कीमत बाजार में 58 लाख 13 हजार 800 सौ रुपये बताई जा रही है. इस भूसंपत्ति को वाराणसी और गाजीपुर संयुक्त पुलिस द्वारा कुर्क किया गया है. यह कार्रवाई धारा 14(1) के तहत की गई है. बता दें कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है.

घोसी सांसद अतुल राय की 58 लाख की भूसंपत्ति कुर्क
पढें- पीलीभीत में शिक्षिका से परेशान युवक ने खाया जहर, कोटेदार पर गल्ला देने का बना रही थी दबाव
Last Updated : Sep 11, 2022, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details