गाजीपुर: जनपद में घोसी सांसद अतुल राय की 58 लाख 13 हजार 800 रुपये (Ghosi MP Atul Rai property worth 58 lakhs attached) की भूसंपत्ति कुर्क कर ली गई है. मोहम्मदाबाद तहसील के भांवरकोल थाना क्षेत्र के गांव बीरपुर में सांसद अतुल राय पर 7 मुआवजों को मिलाकर कार्रवाई की गई है.
घोसी सांसद अतुल राय की 58 लाख की भूसंपत्ति कुर्क - Ghosi MP Atul Rai
वाराणसी और गाजीपुर संयुक्त पुलिस ने घोसी सांसद अतुल राय (Ghosi MP Atul Rai) की 58 लाख (Ghosi MP Atul Rai property worth 58 lakhs attached) की भूसंपत्ति कुर्क कर ली है.
घोसी सांसद अतुल राय
घोसी सांसद अतुल राय (Ghosi MP Atul Rai) की 1.418 हेक्टेयर की भूमि पर कुर्की की कार्रवाई की गई है. इसकी कीमत बाजार में 58 लाख 13 हजार 800 सौ रुपये बताई जा रही है. इस भूसंपत्ति को वाराणसी और गाजीपुर संयुक्त पुलिस द्वारा कुर्क किया गया है. यह कार्रवाई धारा 14(1) के तहत की गई है. बता दें कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है.
Last Updated : Sep 11, 2022, 4:45 PM IST