गाजीपुरःजिले के सैनिक बाहुल्य गांव कहे जाने वाले गहमर में सेना का एक जवान सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. गंभीर हालत में जवान को इलाज के लिए लखनऊ सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई. जवान के मौत की सूचना से गांव में शोक की लहर है.
23 मई को लखनऊ में हुई थी दुर्घटना
जानकारी अनुसार, गहमर गांव के भैरव राव पट्टी निवासी अंकित सिंह (23) पुत्र अशोक सिंह भारतीय थल सेना के आर्मी मेडिकल कोर में कार्यरत थे. बीते 23 मई को लखनऊ में बाइक से कहीं जा रहे थे तभी उनका एक्सीडेट हो गया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. गांभीर हालत में जवान अंकित का लखनऊ में ही सैनिक अस्पताल ( army hospital) में उनका इलाज चल रहा था.