उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में घायल जवान अंकित सिंह की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत - gahmar village ghazipur

बीते 23 मई को लखनऊ में सड़क दुर्घटना (road accident) में घायल गाजीपुर के रहने वाले जवान अंकित सिंह (jawan ankit singh) की इलाज के दौरान मौत हो गई. अंकित भारतीय थल सेना के आर्मी मेडिकल कोर में कार्यरत थे. जवान की मौत के बाद से उनके गांव गहमर में शोक की लहर है.

जवान अंकित सिंह की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत
जवान अंकित सिंह की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत

By

Published : Jun 5, 2021, 12:28 AM IST

गाजीपुरःजिले के सैनिक बाहुल्य गांव कहे जाने वाले गहमर में सेना का एक जवान सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. गंभीर हालत में जवान को इलाज के लिए लखनऊ सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई. जवान के मौत की सूचना से गांव में शोक की लहर है.

23 मई को लखनऊ में हुई थी दुर्घटना
जानकारी अनुसार, गहमर गांव के भैरव राव पट्टी निवासी अंकित सिंह (23) पुत्र अशोक सिंह भारतीय थल सेना के आर्मी मेडिकल कोर में कार्यरत थे. बीते 23 मई को लखनऊ में बाइक से कहीं जा रहे थे तभी उनका एक्सीडेट हो गया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. गांभीर हालत में जवान अंकित का लखनऊ में ही सैनिक अस्पताल ( army hospital) में उनका इलाज चल रहा था.

पढ़ें-जौनपुर जेल में बवाल : कैदी की मौत के बाद साथियों ने जेल में लगाई आग

दो साल पहले हुई थी शादी

शुक्रवार की दोपहर इलाज के दौरान अंकित की मौत हो गई. इस घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. बताते चलें कि 2 वर्ष पूर्व अंकित की शादी हुई थी. गांव वालों की माने तो अंकित एक व्यवहार कुशल लड़का था. उसके सेना में भर्ती होने के बाद गांव में खुशी की लहर थी. अंकित के मौत के बाद से पूरे में गांव में शोक की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details