उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर में 90 फीसदी किसानों की आमदनी हुई दोगुनी: मनोज सिन्हा - etv bharat news

जनपद गाजीपुर में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तीन दिवसीय आगमन हुआ है. जनपद आगमन के बाद वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान मनोज सिन्हा आरोग्य कुटीर का शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे. जहां उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने देश में गरीबी हटाओ का सिर्फ नारा दिया था.

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

By

Published : Dec 25, 2021, 12:26 PM IST

गाजीपुर:जनपद गाजीपुर के उत्थान फाउंडेशन में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आरोग्य कुटीर का शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे. जहां वह आरोग्य कुटीर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां आयोजित एक गोष्ठी में शामिल हुए. बता दें कि उत्थान फाउंडेशन पिछले कई सालों से कार्य कर रहा है और इस फाउंडेशन के संरक्षक खुद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा हैं. उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि देश के निर्माण में देश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का योगदान है और यह सौभाग्य था कि मई 2014 में यह संभव हो पाया.

कार्यक्रम में आए लोंगो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं पूरी इमानदारी से बात करना चाहूंगा कि, देश में बहुत सालों तक गरीबी हटाओ का नारा दिया जाता रहा मगर उस दिशा में काम BJP की सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को रोटी कपड़ा और मकान दिया जाना चाहिए साथ ही किसानों के तकलीफों को दूर किया जाए.

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

उन्होंने कहा नौजवानों और महिलाओं के सपनों को पूरा करने, गरीबों को गरीबी से मुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया गया लेकिन विचार कीजिए कि वाकई में यह काम हुआ या सिर्फ नारा दिया गया. नारों का सहारा लेकर समाज को छलने का काम किया गया. लेकिन पिछले 7 सालों में एक बड़ा बदलाव आया है.

वहीं जम्मू कश्मीर को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2019 के अगस्त महीने में देश के संसद ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया था. मैं कह सकता हूं कि कुछ लोगों को दिक्कत थी, लेकिन उसके बाद जो बदलाव हुआ उसे देश ही नहीं दुनिया के लोग देख रहे हैं. लेकिन विचार कीजिए देश के कई प्रदेशों में जो परिवर्तन हुए वह अभूतपूर्व रहे. आने वाले 5 सालों में 36 मेगा वाट बिजली बनने लगेगी और जम्मू-कश्मीर बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में 90 फीसदी किसानों की आमदनी दोगुनी से अधिक हो गई है. आतंकवाद समाप्त हो गया है. आज देश का युवा और नागरिक निश्चिंत है, देश में एक व्यवस्था आई कि आतंकवाद के खात्मे के लिए कि उनके क्षेत्र में भी घुसकर मारने की व्यवस्था बनी है. कुछ लोगों के जो जमीदारी थी वो खत्म हो गई है. विकास के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को सम्मान मिले, आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है.

यह भी पढ़ें- पाक की जीत पर जश्न का मामला: राष्ट्रद्रोह के मामले में कश्मीरी छात्रों पर चार्जशीट के लिए पुलिस ने मांगी अनुमति


इसको लेकर मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि यदि आपने अखबार पढ़ा होगा तो ध्यान दिया होगा देश की संसद में एक बिल लाया गया है कि मतदाता पत्र को भी आधार कार्ड से जोड़ दिया जाए, मैं थोड़ा आपको पीछे ले जाना चाहता हूं. चुनाव सुधार एक सतत प्रक्रिया है जो लंबे समय से चुनाव आयोग कोशिश कर रहा है, जो फर्जी मतदान होता है जो लोग मतदाता नहीं होते हैं और फर्जी वोटिंग करते हैं उसे देश को कैसे बचाया जा सके.

उन्होंने कहा कि आखिर कौन लोग हैं जो नहीं चाहते हैं कि देश में पारदर्शी व्यवस्था चले. यह विचार करने की आवश्यकता है कि मैं मानता हूं जब देश के हर एक वर्ग के गरीब व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊंचा करने का प्रयास हो रहा है तो निश्चित रूप से यह काम हम देश में कर सकें, तभी हिंदुस्तान की प्रगति हो सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details