उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने कामाख्या मंदिर सहित कई जगहों पर किया पूजा-पाठ

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शुक्रवार को वाराणसी से सड़क मार्ग होते हुए सैयदराजा से जमानियां होते हुए बेटाबर पहुंचे. यहां वह बेटावर स्थित बाबा महेश्वर नाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर वहां से चंडी माता मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजन अर्चन किया.

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने कामाख्या मंदिर सहित कई जगहों पर किया पूजा-पाठ
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने कामाख्या मंदिर सहित कई जगहों पर किया पूजा-पाठ

By

Published : Feb 25, 2022, 8:33 PM IST

गाजीपुर :उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व रेल राज्यमंत्री एवं जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां कामाख्या देवी के दरबार मे मत्था टेका. तय कार्यक्रम अनुसार उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का काफिला मां कामाख्या धाम पहुंचा. एक निजी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पंक्तिबद्ध होकर पुष्प वर्षा कर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का स्वागत किया.

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शुक्रवार को वाराणसी से सड़क मार्ग होते हुए सैयदराजा से जमानियां होते हुए बेटाबर पहुंचे. यहां वह बेटावर स्थित बाबा महेश्वर नाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर वहां से चंडी माता मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजन अर्चन किया. गहमर स्थित कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन पूजन किया. इसके बाद मनोज सिंहा रेवतीपुर गांव स्थित देवी माई के मंदिर भी पहुंचे और वहां भी पूजन-अर्चन किया. इस दौरान मनोज सिंहा के समर्थकों की भारी भीड़ वहां जुट गई.

यह भी पढ़ें :जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की गाड़ी वाराणसी में दुर्घटनाग्रस्त

दो दिवसीय प्रवास पर मनोज सिन्हा

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गाजीपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. जिले भर में उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया. इसी क्रम में गाजीपुर जिले के रेवतीपुर गांव के मां भगवती मंदिर परिसर को सजाने का काम जोरों शोरों पर किया जा रहा है. गौरतलब है कि 2022 विधानसभा चुनाव भी चल रहा है. इसी बीच मनोज सिन्हा का गाजीपुर आगमन भाजपा समर्थकों को एकजुट करने वाला भी हो सकता है. गाजीपुर से ही 2014 में मनोज सिन्हा सांसद बने थे. केंद्र में रेल राज्य मंत्री एवं दूरसंचार राज्यमंत्री बनाए गए थे. 2019 के चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था. अब 2022 विधानसभा के चुनाव के बीच उनका आगमन होना चुनावी हवा को तेज करने का ही काम करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details