गाजीपुर: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रदेश की योगी सरकार उसके अवैध सम्राज्य को खत्म करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही. लगातार अवैध तरीके से बनाए गए निर्माणों पर बुलडोजर चलवाया जा रहा है. शुक्रवार को गाजीपुर (Ghazipur) में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को मुख्तार अंसारी के गोदाम तक जाने वाली सड़क को बुलडोजर चलाकर नेस्ता नाबूत कर दिया. प्रशासन का आरोप है कि अंसारी ने सरकारी तालाब पर कब्जा कर अवैध सड़क का निर्माण करवाया था.
दरअसल, नन्दगंज थाना क्षेत्र स्थित फतेहुल्लाहपुर गांव में मुख्तार अंसारी का गोदाम है. जहां, मुख्तार अंसारी ने तालाब पर कब्जा कर अवैध सड़क बनवा रखी थी. पुलिस और प्रशासन की टीम ने मुख्तार अंसारी द्वारा बनवाई गई अवैध सड़क निर्माण (Mukhtar Ansari's illegal road demolished) को ध्वस्त कर दिया है. मुख्तार अंसारी का गोदाम विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी की मिल्कियत है. ये कंपनी मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी और मुख्तार के सालों अनवर शहजाद और सरजील रजा की है. आरोप है कि मुख्तार अंसारी ने अपने निजी फायदे के लिए गोदाम तक जाने के लिए तालाब पर कब्जा कर अवैध सड़क बनवा रखी थी, जिसे पुलिस प्रशासन ने जेसीबी के जरिए ध्वस्त कर दिया. गाजीपुर पुलिस और प्रशासन मुख्तार गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाईयां कर उसके साम्राज्य को चोट पहुंचा रहा है.
जानकारी देते सीओ सिटी ओजस्वी चावला यह भी पढ़ें-बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को नहीं मिलेगा टीवी-कूलर
इससे पूर्व गाजीपुर में ही मुख्तार अंसारी के करीबियों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की थी. मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी माने जाने वाले प्रॉपर्टी डीलर गणेश मिश्रा के चंदन नगर कॉलोनी में स्थित 6 मंजिला अपार्टमेंट पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चलवाया था. साल 2020 में पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी रहे मुबारकपुर थाने के लोहरा गांव निवासी अब्दुल हक के घर छापा मारकर उसे हिरासत में ले लिया था. वहीं मुबारकपुर कस्बे के सिक्ठी शाह मोहम्मद में असगर शेख के यहां दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया. ऐसे में पुलिस ने दोनों के करीब चार लग्जरी वाहन अपने कब्जे में ले लिए थे. साथ ही असगर शेख के करीब दो करोड़ रुपये से अधिक के अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई की गई थी.
इसे भी पढे़ं-मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश मिश्रा के अवैध अपार्टमेंट पर चला प्रशासन का बुलडोजर
आपको बता दें कि योगी सरकार ने अब तक 25 माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत 11 अरब, 28 करोड़, 23 लाख 97 हजार 846 रुपये (11,28,23,97846 रुपये) की चल-अचल संपत्ति जब्त की है. इसमें अतीक अहमद गैंग की सबसे ज्यादा 3 अरब, 25 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. वहीं, उसके बाद मुख्तार अंसारी गैंग की करीब 2 अरब की संपत्ति जब्त की गई है. माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के 244 सदस्यों पर आजमगढ़, मऊ, वाराणसी में की गई कार्रवाई में 1 अरब 94 करोड़ 82 लाख 67 हजार 859 रुपये की संपत्ति ध्वस्त/जब्त की गई. मुख्तार गैंग के 158 अपराधी गिरफ्तार हुए . वहीं 30 के खिलाफ गुंडा एक्ट और 6 पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की गई है.