गाजीपुर:जिले की बहादुरगंज नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में सत्यापन के नाम पर आवेदकों से अवैध वसूली की जा रही है. मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं. वायरल वीडियो में दो लोग एक व्यक्ति से पैसे वसूलते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो और जानकारी देते डीएम.. बताया जा रहा है कि पीएम आवास योजना के आवेदकों से सत्यापन के नाम पर पैसों की वसूली हो रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिख रहे दोनों व्यक्तियों ने खुद को असवेंज कंपनी का प्रतिनिधि बताकर सत्यापन के नाम पर वसूली की है.
जानकारी के मुताबिक, तकरीबन 50 लोगों से सत्यापन के नाम पर अवैध वसूली की गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं अवैध वसूली के इस वीडियो से जुड़ा मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम ने मामले की जांच के निर्देश दिये हैं.
ये भी पढ़ें:-फर्जी मुठभेड़ मामला: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तत्कालीन एएसपी ज्योति बेलूर की याचिका की खारिज
निश्चित रूप से वीडियो की जांच कराई जायेगी. सत्यता प्रतीत होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-ओमप्रकाश आर्या, डीएम गाजीपुर