उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो सालों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

मऊ सदर से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो सालों के ऊपर गाजीपुर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि इनपर अवैध तरीके से जमीन हड़पने का बड़ा मामला दर्ज है.

मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो सालों पर इनाम घोषित
मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो सालों पर इनाम घोषित.

By

Published : Oct 6, 2020, 9:19 AM IST

गाजीपुर:मऊ सदर विधायक वमाफिया मुख्तार अंसारी की परेशानी घटने का नाम नहीं ले रही है. गाजीपुर पुलिस ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी उनके 2 सालों और उनकी पत्नी पर पूर्व में दर्ज मामले में 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. मामला जमीन के अवैध कब्जे का बताया जा रहा है.

बता दें, शहर कोतवाली में बीते दिनों मुकदमा 667/2020 धारा 2/3 (1) गैंगस्टर एक्ट 1986 दर्ज किया गया था. इस मामले में वांछित मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी, साले सरजील रजा और अनवर शहजाद पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है.

इस मामले में एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि इनपर अवैध तरीके से जमीन हड़पने का बड़ा मामला दर्ज है. साथ ही जमीन अपने नाम कराने के लिए कागजातों में भी फर्जीवाड़ा किया गया है. जांच में यह बातें सामने आई हैं कि भूखंडों के खरीद और बिक्री में भी अनियमितता बरती गई है. यह मुख्तार अंसारी से मिलकर संगठित आपराधिक गिरोह के रूप में कार्य करते हैं. इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी के 2 सालों और उनकी पत्नी अफसा अंसारी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details