गाजीपुरःगाजीपुरः पुलिस ने गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवली में नामजद मुख्तार अंसारी गिरोह के कुख्यात सदस्य भीम सिंह द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गई लगभग चार करोड़ रुपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क किया है. रामनाथपुर थाना करण्डा निवासी भीम सिंह पैंतीस अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गाजीपुर में अवैध तरीके से धन, भू-संपत्ति व अचल संपत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं के विरूद्ध अभियान जारी है. जिसके तहत भीम सिंह द्वारा रामनाथपुर थाना करण्डा के बबेड़ी गांव में अवैध ढंग से अर्जित की गयी सम्पत्ति 0.0381 हेक्टेयर भूमि को जिला प्रसाशन ने कुर्क कर दिया है. इस संपत्ति की कीमत करीब एक करोड़ दस लाख रुपये है. इसी क्रम में एक प्लाट और एक फ्लैट लखनऊ में कुर्क किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 65 लाख रुपये है. दोनों को मिलाकर कुल अनुमानित कीमत लगभग चार करोड़ रुपये है.