गाजीपुर : शहर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने चार शातिर हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 3 किलो हेरोइन, 3 बाल्टियों में रखा 15 किलो क्रूड आयल, 6 मोबाइल व 1130 रुपये नकदी बरामद किया गया है. बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3 करोड़ रुपये बतायी जा रही है.
जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह से जानकारी देते हुए बताया कि शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर, सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्या लंका मैदान के गेट नम्बर तीन के पास रात में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान इन अभियुक्तों को दबोचा गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के हेरोइन तस्कर हैं.
दरअसल, करीब पौने 12 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि दो चार पहिया वाहनों में सवार होकर शातिर किस्म के हेरोइन तस्कर जंगीपुर की तरफ से आ रहे हैं. इस सूचना के बाद तत्काल पुलिस टीम ने सदर सीओ ओजस्वी चावला को अवगत कराया. इसके बाद गोराबाजार चौकी प्रभारी अरुण कुमार यादव और क्राइम ब्रांच के एसआई राकेश कुमार टीम के साथ गाजीपुर-मऊ मार्ग पर स्थित बिलैचिया तिराहा के पास पहुंच गई. वाहनों की चेकिंग शुरू की दी गई. इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताए नंबरों के आधार पर जंगीपुर की तरफ से आ रहे दो चार पहिया वाहनों को पुलिस ने रोका. दोनों वाहनों में सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनके कब्जे से 3 किलो हेरोइन, 3 बाल्टियों में रखा 15 किलो क्रूड आयल, 6 मोबाइल व 1130 रुपये नकदी बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों कार को भी कब्जे में ले लिया है.