उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: DM ने की पत्रकार वार्ता, कहा- लॉकडाउन का आगे भी सख्ती से होगा पालन

देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ने के बाद यूपी गाजीपुर के डीएम ने पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने पूर्व की तरह आगामी दिनों में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने की बात कही.

ghazipur dm press conference
गाजीपुर DM ने की पत्रकार वार्ता

By

Published : Apr 15, 2020, 7:08 AM IST

गाजीपुर:देश में लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी गई है. इसको देखते हुए डीएम ओम प्रकाश आर्य ने पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व की तरह आगामी दिनों में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा. वहीं, सभी चिन्हित कोरोना हॉटस्पॉट पर पैनी नजर रहेगी. इसके साथ ही आपूर्ति और इलाज पर विशेष ध्यान रहेगा.

जनता से अपील
डीएम ने कहा कि इस मुश्किल दौर में जनता लॉकडाउन का अनुपालन करने के साथ ही, यह सुनिश्चित करे कि न वह प्रभावित हो, न दूसरों को कोरोना प्रभावित करने का जरिया बने. पिछले 14 दिनों की व्यवस्थाओं की तरह ही आगामी दिनों में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी. अन्य कमियों को भी दुरुस्त किया जाएगा.

घर पैसे पहुंचाने की व्यवस्था
बैंकों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की खुली धज्जियां उड़ा रहे हैं. इस बाबत उन्होंने कहा कि इसके लिए बैंक मित्र और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों की 542 टीमें बनाई गई हैं. यह टीमें ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में जाएगी.

4 दिनों में की जाएगी व्यवस्था
वहीं, बैंक मित्र के माध्यम से जनधन अकाउंट धारक महिलाओं को उनके घर में ही पैसे देने की व्यवस्था आगामी 4 दिनों में सुनिश्चित की जाएगी, ताकि वह घर में रहे और बैंकों के बाहर भीड़ न लगाएं.

5087 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया था
डीएम ने बताया कि अब तक जिले में 934 लोगों को डायरेक्ट क्वारंटाइन किया गया था, जिन्हें वापस घर भेज दिया गया है. वहीं, 5087 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया था. सभी ने 14 दिन का पीरियड सफलतापूर्वक पूरा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details