गाजीपुर:जनपद में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. छह माह पहले जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट लगाने का प्रस्ताव आया था. अस्पताल प्रशासन ने प्रथम तल पर यूनिट लगाने का स्थान चिन्हित कर शासन को जानकारी भेज दी थी. इसके बाद डायलिसिस यूनिट लगाने के लिए बजट आवंटन करने की बजाय नए भवन निर्माण के लिए बजट स्वीकृत कर दिया गया.
गाजीपुर : डायलिसिस यूनिट के बजाय नए भवन के लिए किया बजट आवंटन - गाजीपुर जिला अस्पताल
यूपी के गाजीपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट बनाने के लिए बजट का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन विभाग ने नए भवन निर्माण के लिए बजट का आंवटन कर दिया.
तमाम लिखित औपचारिकताएं पूरी करने में अब अधिक समय लग रहा है. इस गलती को जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसएन प्रसाद ने स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि शासन को जगह चिन्हित कर प्रस्ताव भेज दिया गया था, लेकिन गलती से नए भवन के निर्माण का बजट स्वीकृत हो गया है. वहीं, जिलाधिकारी ने इस मामले में अपने स्तर से कार्रवाई करने की बात कही है.
अस्पताल में डायलिसिस यूनिट के लिए बजट के आवंटन के संबंध में प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन गलती से नई इमारत के लिए बजट पास हो गया. इस संबंध में शासन को सूचित किया जा रहा है.
-डॉ. एसएन प्रसाद, सीएमएस- जिला अस्पताल