यूपी बोर्ड परीक्षाः गाजीपुर में 6 केंद्रों पर 1200 परीक्षक करेंगे कॉपी का मूल्यांकन, तैयारियां पूरी
गाजीपुर में बोर्ड की कॉपियों के मूल्याकंन के लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं, इन केंद्रों पर 1200 परीक्षक मूल्यांकन का कार्य करेंगे. कॉपियों के मूल्यांकन के दौरान सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है.
गाजीपुर: जिले में लॉकडाउन के बीच बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य मंगलवार से फिर से शुरू हो रहा है. मूल्यांकन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले में कुल 6 मूल्यांकन केंद्र बनाये गए हैं, जिसमें 1200 परीक्षक कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य करेंगे. जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से केंद्रों की साफ-सफाई के साथ उन्हें सैनिटाइज भी किया जायेगा.
जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि मूल्यांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया जायेगा. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. इससे अभी तक परीक्षा के परिणाम नहीं आ सके हैं.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 5 मई से कॉपियों का मूल्यांकन फिर शुरू कराने का फैसला लिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सभी केंद्रों को सैनिटाइज कर दिया गया है. परीक्षकों की संख्या को घटाया गया है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. वहीं परीक्षकों से भी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.