उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंक मित्र को लूटने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक घायल - बैरिकेटिंग लगाकर बदमाशों की चेकिंग

गाजीपुर में पुलिस बदमाशों की धरपकड़ को लेकर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान दो बाइक सवार पुलिस को गाली देते हुए भागने लगे. पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई.

Etv Bharat
बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़

By

Published : Nov 6, 2022, 11:07 AM IST

Updated : Nov 6, 2022, 12:16 PM IST

गाजीपुर:जिले में शनिवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया. दूसरे बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि पुलिस काफी समय से बैंक मित्र को लूटने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी थी. इस मामले में एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि बैंक मित्र से लूट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी बिरनो में लूट की घटना को अंजाम देने वाले हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

शनिवार की रात थाना दुल्लहपुर क्षेत्र अंतर्गत मलेठी मोड़ के पास पुलिस बैरिकेटिंग लगाकर बदमाशों की चेकिंग कर रह थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैंक मित्र को लूटने वाले बदमाश इस रास्ते से होकर गुजरने वाले हैं. इस दौरान पुलिस को दो संदिग्ध व्यक्तियों पर शक हुआ. पुलिस ने उन्हें चेकिंग के लिए रोका तो बाइक सवार बदमाश पुलिस को गाली देते हुए भाग निकले. इसके बाद बदमाश बिरनो की तरफ भागने लगे.

एसपी रोहन पी बोत्रे ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-सड़कों पर खड़े ट्रकों को ऐसे चुरा लेता था ये गिरोह, दो वाहन चोर गिरफ्तार

थाना प्रभारी दुल्लहपुर ने कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुए बदमाशों का पीछा किया. स्वाट टीम और बिरनो पुलिस थाना बिरनो क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर के पास चेकिंग कर रही थी. सूचना पर पुलिस ने बिरनो दुल्लहपुर रोड पर सेनोबांध के पास दोनों बदमाशों की घेराबंदी की. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अरविंद कुमार यादव को पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया. दूसरे बदमाश ने भागने का प्रयास किया. लेकिन, उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया.

घायल बदमाश अरविंद कुमार यादव को सीएचसी अस्पताल बिरनो में भर्ती कराया गया है. इस मामले में अन्य छानबीन और विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने अभियुक्त अरविंद के पास से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस बरामद और 105000 रुपये नकद बरामद किए हैं. अभियुक्त प्रिंस कुमार भारद्वाज से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, दो कारतूस बरामद किए.

यह भी पढ़े-बारात देखने जा रही महिलाओं से छेड़छाड़, विरोध पर चली गोली

Last Updated : Nov 6, 2022, 12:16 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details