उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पशु आश्रय स्थल पर मरे पशुओं को नोंचकर खा रहे कुत्ते

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक तहसील के पशु आश्रय स्थल पर अव्यवस्था का आलम है. यहां पशु आश्रय स्थल पर मरे पशुओं को कुत्ते नोंचकर खाते दिखाई देते हैं.

मरे पशुओं को नोंचकर खा रहे कुत्ते
मरे पशुओं को नोंचकर खा रहे कुत्ते

By

Published : Jan 15, 2021, 10:28 AM IST

गाजीपुरःजिले में बने एक पशु आश्रय स्थल पर कुत्ते पशुओं को नोंचकर खाते दिखाई देते हैं. बात हो रही है जिले के मुहम्मदाबाद तहसील के भांवरकोल ब्लॉक परिसर की. यहां गुरुवार को एक पशु का नोंचा हुआ शव दिखाई दिया. इसके पीछे ब्लॉक कर्मचारियों की लापरवाही बताई जा रही है.

पशुओं को नोंचकर खा रहे कुत्ते

सभी ब्लॉक में बने हैं स्थल
प्रदेश सरकार के निर्देश पर सभी ब्लॉकों में पशु आश्रय केंद्र बनाए गए हैं. पशुओं को रखने के साथ ही उनके चारे की व्यवस्था भी शासन के की ओर से कराई जाती है. पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी भी लगाए गए हैं. इसके अलावा इनकी बेहतर देखरेख के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को भी लगाया गया है. इसको लेकर जनपद में डीएम सहित तमाम अधिकारी समय-समय पर पशु आश्रय केंद्र का निरीक्षण भी करते रहते हैं. इतना सब कुछ होने के बावजूद भांवरकोल ब्लॉक के पशु आश्रय केंद्र से एक दुखद वीडियो सामने आया है. इसमें एक पशु के शव को आश्रय केंद्र के कर्मचारियों ने खुले में छोड़ दिया. पूरी रात उस पशु को आवारा कुत्तों ने खाकर करीब 90 फ़ीसदी हिस्सा खत्म कर दिया.

सांसद, विधायक व अधिकारी-किसी का ध्यान नहीं
गुरुवार सुबह ब्लॉक में लगने वाले किसान मेले के लिए कई अधिकारी, सांसद व विधायक भी पहुंचे लेकिन किसी की नजर उस जानवर पर नहीं पड़ी. जब इस पर मीडिया की नजर गई तो कर्मचारी ने बताया कि यह पशु बुधवार रात को ही मरा था. इसको कुत्तों ने खा डाला है. इस मामले पर मेले में आए हुए बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त से बात की गई तो उन्होंने एक्शन लेने के बजाय सिर्फ दुख जताया और पशुओं की देखरेख के लिए नसीहत देनी शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details